होम ठेकेदार अपने 9 साल के अनुभव के साथ आपके घर को देते हैं री-टच
आपको अपने घर की सजावट या मरम्मत के अक्सर प्लम्बर,इलेक्ट्रीशियन या फिर घर में इंटीरिअर, एक्सटीरिअर सज्जा की जरूरत होती होगी। छोटी जगहों पर तो अक्सर नुक्कड़ वाली दुकान पर कोई भी ‘कारीगर’ मिल जाता है, जो घर के ये सारे काम तुरत-फुरत कर देता है। लेकिन महानगरों में इन कामों को करने वाला इंसान ढूँढ़ना बहुत ही मुश्किल होता है।
आपकी इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हम लेकर आए हैं ‘ऑल इन वन सॉल्यूशन’, जिसका नाम है-‘होम ठेकेदार’। यह एक ऐसी वेबसाइट है, जहाँ आप अपने घर से जुड़े (प्लम्बर, इलेक्ट्रीशिअन या फिर घर में इंटीरिअर, एक्सटीरिअर सज्जा) कामों को अविलम्ब करा सकते हैं। ‘होम ठेकेदार’ से मदद लेने के लिए आप इस साइट पर विजिट कर सकते हैं या फिर कॉल भी कर सकते हैं। घर चेंज करते समय या फिर दिवाली के समय तो घर में पेंटिंग का काम होना भी आम बात है. त्योहारों पर तो अक्सर घरेलू मरम्मत और पेंटिंग के लिए कोई नहीं मिलता। साथ ही घर के सामानों की भी चिंता होती है कि कहीं उन्हें नुकसान न हो। देश में बढ़ रहे क्राइम को देखते हुए भी किसी पर विश्वास करने का मन नहीं होता। ऐसे में आप बिना सोचे ‘होम ठेकेदार’ को अपने घर बुला सकते हैं। वह भी पूरी सेफ्टी के साथ। ‘होम ठेकेदार’ आपके घर में इंटीरिअर और एक्सटीरिअर के कामों को करने में भी माहिर है। साथ ही सभी कॉरपेंटर वर्क भी होम ठेकेदार को बखूबी आते हैं। आपको बता दें कि इन कामों में ‘होम ठेकेदार’ को है पूरे 9 साल का अनुभव नए आइडियाज़ और क्रिएटिविटी के साथ। इससे आपको अपने घर को री-टच करने में मगज़-खप्पी नहीं करनी पड़ेगी।
अगर आपको अपने घर में प्लंबिंग से संबंधित कोई भी काम (ड्रेन रिपेअर, फॉसेट इंस्टालेशन, फॉसेट रिपेअर, रिप्लेसमेंट आदि) कराना है तो आप ‘होम ठेकेदार’ को कॉल करें। यह ठेकेदार आपके इन कामों को बिना कोई देर लगाए कर देगा। यही नहीं, यदि आपको अपने घर में क्लीनिंग वर्क करवाना है या फिर घर के लिए बाई चाहिए हो, तो भी आप ‘होम ठेकेदार’ की मदद ले सकते है। ‘होम ठेकेदार’ के सभी ठेकेदार इन सभी कामों में ‘वेल-ट्रेंड होते हैं।